मैं ‘‘असली’’ शिवसेना का प्रमुख हूं: उद्धव ठाकरे

मैं ‘‘असली’’ शिवसेना का प्रमुख हूं: उद्धव ठाकरे

  •  
  • Publish Date - September 17, 2022 / 07:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि वह उस ‘‘असली’’ शिवसेना के प्रमुख हैं, जिसकी स्थापना चार पीढ़ियों के सामाजिक कार्यों से हुई है।

यहां शिवसेना भवन में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को ‘‘छीना या खरीदा नहीं जा सकता।’’

ठाकरे ने कहा कि पहले भी फूट डालकर और दलबदल के जरिये शिवसेना को कमजोर करने के प्रयास किये गये थे, जो विफल रहे थे और ये प्रयास अब भी सफल नहीं होंगे।

शिवसेना प्रवक्ता एवं लोकसभा सदस्य विनायक राउत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ठाकरे ने पार्टी पदाधिकारियों से जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और पार्टी संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देने को कहा।

ठाकरे ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में पारंपरिक स्थान पर ही होगी और उनसे इस आयोजन के लिए तैयार रहने को कहा।

रैली की तैयारियों के तहत ठाकरे 21 सितंबर को शिवसेना के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

रैली के लिए ठाकरे और शिंदे के नेतृत्व वाले गुटों द्वारा दायर आवेदन मुंबई नगर निकाय के पास मंजूरी के लिए लंबित हैं।

गौरतलब है कि 40 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे द्वारा शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह के कारण इस साल जून में ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप