“सूर्यवंशी” की सफलता का श्रेय सिर्फ मुझे नहीं मिलना चाहिए: रोहित शेट्टी

“सूर्यवंशी” की सफलता का श्रेय सिर्फ मुझे नहीं मिलना चाहिए: रोहित शेट्टी

  •  
  • Publish Date - November 13, 2021 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

मुंबई, 13 नवंबर (भाषा) फिल्मकार रोहित शेट्टी ने हाल में आई अपनी फिल्म “सूर्यवंशी” को मिली सराहना और समर्थन के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म की सफलता का श्रेय केवल उनको नहीं मिलना चाहिए।

“सूर्यवंशी” को देश के तीन हजार से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और पहले सप्ताह में ही फिल्म ने 77 करोड़ रुपये की कमाई की।

इस सफलता के लिए ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’ (एफवाईस) ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर शेट्टी को सम्मानित किया। फिल्म में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई है और कोविड महामारी के चलते कई बार रिलीज टलने के बाद इसे पांच नवंबर को प्रदर्शित किया गया था। निर्देशक ने दर्शकों से आग्रह किया कि वे आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली सभी फिल्मों को देखने जाएं।

शेट्टी ने कहा, “सूर्यवंशी केवल मेरी सफलता नहीं है, यह आपके आशीर्वाद से मिली सफलता है। हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे। आपके प्यार के लिए धन्यवाद और हमारी सभी फिल्मों के लिए समर्थन देना जारी रखें।” शुक्रवार शाम को आयोजित कार्यक्रम में शेट्टी ने कहा, “ जब भी बुरा वक्त आयेगा हम साथ खड़े होंगे।”

शेट्टी ने कोविड महामारी के दौरान सिने उद्योग में काम करने वालों की वित्तीय मदद की थी। पीवीआर पिक्चर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल ज्ञानचंदानी ने “सूर्यवंशी” की रिलीज एक साल से भी ज्यादा समय तक रोककर रखने और सिनेमाघरों में ही रिलीज करने पर शेट्टी की तारीफ की। कार्यक्रम में मौजूद विख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म उद्योग की सहायता करने के लिए शेट्टी की प्रशंसा की।

भाषा यश दिलीप

दिलीप