पुणे, 25 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में 51 प्रतिशत से अधिक मत प्रतिशत के साथ अधिकतम सीट पर जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि यदि सहयोगियों के बीच कोई मतभेद हैं, तो उन्हें चुनाव परिणामों के बाद सुलझा लिया जाएगा।
राज्य में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव दो दिसंबर को होंगे, जबकि परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। नगर निगम चुनाव जनवरी 2026 में होने की उम्मीद है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बावनकुले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जहां भी ‘महायुति’ के घटक दल गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, वहां मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है।
सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन में भाजपा के अलावा एकनाथ शिंदे-नीत शिवसेना और अजित पवार-नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)शामिल हैं।
राजस्व मंत्री ने कहा, ‘‘देवेन्द्र फडणवीस सरकार ही सभी स्थानीय निकायों की समस्याओं का प्रभावी ढंग से समाधान कर सकती है।’’
सत्तारूढ़ गठबंधन में कथित कलह के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए, बावनकुले ने कहा कि सहयोगियों ने पहले ही चर्चा कर ली है और तय किया है कि जहां भी संभव होगा, वे मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘जहां हम गठबंधन के रूप में नहीं लड़ सकते, वहां हम एक-दूसरे की आलोचना किए बिना अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। इस बात पर सहमति बनी है कि चुनावों के दौरान कोई गलतफहमी या मतभेद नहीं होना चाहिए। सभी पार्टी कार्यकर्ता स्वाभाविक रूप से स्थानीय निकाय चुनावों में अवसर तलाशते हैं।’’
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश