Mumbai Weather Update: मायानगरी में बारिश ने मचाया हाहाकार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Mumbai Weather Update: मायानगरी मुंबई में बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 02:57 PM IST

Mumbai Weather Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मायानगरी मुंबई में बारिश ने हाहाकार मचा दिया है।
  • मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
  • मौसम विभाग ने पहले रेड अलर्ट जारी किया था।

Mumbai Weather Update: मुंबई: मुंबई में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारी बारिश के कारण महानगर और उपनगरों के निचले इलाकों में जलभराव होने से यातायात प्रभावित रहा और वाहन रेंगते नजर आए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से सुबह साढ़े आठ बजे जारी किए गए ‘रेड अलर्ट’ में महानगर और आसपास के इलाकों में तीन घंटे तक बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया था, लेकिन बाद में बारिश की तीव्रता कम होने पर इसे ‘ऑरेंज अलर्ट’ में बदल दिया गया। रातभर और सुबह हुई भारी बारिश के बाद दादर, कुर्ला और बांद्रा रेलवे स्टेशनों में पटरियों पर जलभराव हो गया, जिससे यात्रियों ने कई लोकल ट्रेन के 10 से 15 मिनट देरी से चलने की शिकायत की।

यह भी पढ़ें: Mungeli Police News: मुंगेली पुलिस की अनोखी पहल.. कोविड के शहीदों और मासूम लाली के लिए कराया भागवत कथा का आयोजन, देखें वीडियो

मौसम विभाग ने जारी किया था रेड अलर्ट

Mumbai Weather Update: हालांकि, पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे के प्रवक्ताओं ने कहा कि कल रात से लगातार बारिश के बावजूद उनकी उपनगरीय सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। आधी रात के आसपास बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ शुरू हुई भारी बारिश सुबह भी जारी रही, जिससे किंग्स सर्कल, लालबाग, वर्ली, दादर, परेल, कुर्ला और अन्य निचले इलाकों में जलभराव हो गया। सुबह साढ़े आठ बजे जारी एक पूर्वानुमान में स्थानीय निकाय ने कहा कि मौसम विज्ञानियों ने अगले तीन घंटों के दौरान मुंबई और पड़ोसी ठाणे और रायगढ़ जिलों में भारी और अत्यंत भारी बारिश का अनुमान जताया गया था। इस दौरान बिजली चमकने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई थी। इसके बाद आईएमडी ने मुंबई, ठाणे और रत्नागिरी जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था।

यह भी पढ़ें: Raipur Crime News: रायपुर पुलिस ने किया नाईट पार्टी का भंडाफोड़, निजी फार्म में नशे में धुत्त मिले लोग, दो आरोपी गिरफ्तार 

अब तक हुई इतनी बारिश

Mumbai Weather Update: आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जारी किया गया ‘रेड अलर्ट’ केवल पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक के लिए ही था। अब ‘रेड अलर्ट’ रायगढ़ जिले तक ही सीमित है, जबकि शेष क्षेत्र को ‘ऑरेंज अलर्ट’ में रखा गया है।’’ स्थानीय अधिकारी ने बताया कि अगले 24 घंटे के लिए, आईएमडी ने महानगर और उपनगरों में अलग-अलग स्थानों पर ‘‘भारी से बहुत भारी बारिश’’ के साथ बादल छाए रहने, बादलों की गरज तथा बिजली की चमक और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। पिछले 24 घंटे में दक्षिण मुंबई स्थित कोलाबा वेधशाला में 134.4 मिलीमीटर, जबकि उपनगरों में स्थित सांताक्रूज वेधशाला में 73.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। स्थानीय निकाय के अनुसार, सोमवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में महानगर में औसतन 111.19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद पूर्वी उपनगरों में 76.46 मिलीमीटर और पश्चिमी उपनगरों में 74.15 मिलीमीटर बारिश हुई।

यह भी पढ़ें: Acharya Devvrat Maharashtra Governor: आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र राजभवन की कमान.. राज्यपाल के तौर पर संस्कृत में ली शपथ, जानें उनके बारें में..

मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट

Mumbai Weather Update: आईएमडी ने अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए पालघर, पुणे, अहिल्यानगर और बीड जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश…. ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं। छत्रपति संभाजीनगर सहित मराठवाड़ा क्षेत्र में भी सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि बुधवार से उत्तरी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ सहित राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधि कम होने की संभावना है।

आज मुंबई का मौसम कैसा रहेगा?

आज मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

मुंबई में मौसम विभाग ने कौन सा अलर्ट जारी किया है?

आईएमडी ने पहले ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था, लेकिन बाद में बारिश की तीव्रता कम होने पर इसे ‘ऑरेंज अलर्ट’ में बदल दिया गया।

मुंबई में अब तक कितनी बारिश दर्ज की गई है?

पिछले 24 घंटे में कोलाबा वेधशाला में 134.4 मिमी और सांताक्रूज वेधशाला में 73.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

मौसम अलर्ट में ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड का क्या मतलब होता है?

ग्रीन – कोई कार्रवाई नहीं, येलो – नजर रखें, ऑरेंज – तैयार रहें, रेड – कार्रवाई/सहायता की जरूरत।

महाराष्ट्र के किन जिलों में और मौसम का असर देखने को मिलेगा?

मुंबई के अलावा ठाणे, रायगढ़, पालघर, पुणे, बीड और अहिल्यानगर जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।