अमरावती, तीन मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश में विधान परिषद की तीन निर्वाचन सीट के चुनाव के लिए सोमवार को मतगणना जारी है।
अविभाजित पूर्वी गोदावरी एवं पश्चिम गोदावरी और कृष्णा एवं गुंटूर जिलों में दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों और श्रीकाकुलम, विजयनगरम एवं विशाखापत्तनम में एक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विवेक यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ विशाखापत्तम, काकीनाडा और गुंटूर में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई।’’
उन्होंने कहा कि नतीजे शाम तक सामने आने की उम्मीद है।
कृष्णा और गुंटूर स्नातक सीट के चुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे गुंटूर के ‘आंध्र क्रिश्चियन कॉलेज’ में शुरू हुई।
अविभाजित पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 63.2 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि कृष्णा और गुंटूर में 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में 92 प्रतिशत मतदान हुआ था।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा