Maratha reservation
Maratha reservation: ठाणे, एक नवंबर । महाराष्ट्र के ठाणे शहर में अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे मराठा आरक्षण समर्थकों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जितेंद्र आव्हाड से उस मंच से उतर जाने को कहा, जहां वे प्रदर्शन कर रहे थे। आव्हाड मंगलवार देर रात प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे थे।
जिलाधिकारी कार्यालय के सामने 28 अक्टूबर से धरना दे रहे आरक्षण समर्थक कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे नहीं चाहते कि उनके आंदोलन पर राजनीतिक नेता ‘‘कब्जा’’ कर लें।
राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री आव्हाड राकांपा की शहर इकाई के अध्यक्ष सुहास देसाई के साथ ‘सकल मराठा समाज’ के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे।
आव्हाड को मंच पर देखकर प्रदर्शनकारियों ने चिल्लाते हुए कहा, ‘‘मंच पर किसी भी राजनीतिक दल का कोई नेता नहीं है… हम नहीं चाहते कि इस आंदोलन पर राजनीतिक दल कब्जा कर लें। क्या आप हमें आरक्षण देने जा रहे हैं? नहीं। तो फिर आपके लिए मंच पर कोई जगह नहीं है। नीचे उतरो, नीचे उतरो।’’ बाद में आव्हाड मौके से चले गए।
मराठा आरक्षण की मांग कर रहे लोग ठाणे में अलग-अलग जगहों पर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं।