Maratha Reservation: नीचे उतरो..नीचे उतरो…आपके लिए मंच पर जगह नहीं, मराठा आरक्षण समर्थकों ने NCP नेता आव्हाड को मंच से उतारा

Maratha reservation: ठाणे में मराठा आरक्षण समर्थकों ने राकांपा नेता आव्हाड को मंच से उतर जाने को कहा

  •  
  • Publish Date - November 1, 2023 / 05:09 PM IST,
    Updated On - November 1, 2023 / 05:35 PM IST

Maratha reservation

Maratha reservation: ठाणे, एक नवंबर । महाराष्ट्र के ठाणे शहर में अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे मराठा आरक्षण समर्थकों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जितेंद्र आव्हाड से उस मंच से उतर जाने को कहा, जहां वे प्रदर्शन कर रहे थे। आव्हाड मंगलवार देर रात प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे थे।

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने 28 अक्टूबर से धरना दे रहे आरक्षण समर्थक कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे नहीं चाहते कि उनके आंदोलन पर राजनीतिक नेता ‘‘कब्जा’’ कर लें।

read more:  CG Mallikarjun Kharge Jansabha: कांग्रेस का बड़ा दावा ‘इस बार भी छग में 75 पार’.. पीएम के बयानों को लेकर भी साधा जमकर निशाना

Maratha Reservation

राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री आव्हाड राकांपा की शहर इकाई के अध्यक्ष सुहास देसाई के साथ ‘सकल मराठा समाज’ के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे।

आव्हाड को मंच पर देखकर प्रदर्शनकारियों ने चिल्लाते हुए कहा, ‘‘मंच पर किसी भी राजनीतिक दल का कोई नेता नहीं है… हम नहीं चाहते कि इस आंदोलन पर राजनीतिक दल कब्जा कर लें। क्या आप हमें आरक्षण देने जा रहे हैं? नहीं। तो फिर आपके लिए मंच पर कोई जगह नहीं है। नीचे उतरो, नीचे उतरो।’’ बाद में आव्हाड मौके से चले गए।

read more:  Narayanpur Bjp Congress Candidate 2023: इस सीट पर तीन बार भाजपा ने की थी जीत हासिल, अब कांग्रेस के इस प्रत्याशी से होगा आमना-सामना

मराठा आरक्षण की मांग कर रहे लोग ठाणे में अलग-अलग जगहों पर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं।