स्वर कोकिला लता मंगेशकर अभी भी ICU में, जानें कैसी है हालत
मशहूर पार्श्व गायिका लता मंगेशकर अब भी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में निगरानी में हैं।
मुंबई, (भाषा) मशहूर पार्श्व गायिका लता मंगेशकर अब भी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में निगरानी में हैं। यह जानकारी उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने शनिवार को दी।
यह भी पढ़ें: नर्सिंग कालेजों में प्रदर्शक और सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, इस वजह से लगाई गई थी याचिका
उल्लेखनीय है कि 92 वर्षीय गायिका कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उन्हें हलका लक्षण होने पर पिछले सप्ताह दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें: पेंसिल तोड़ देने पर गुस्साया छात्र, किया दूसरे छात्र पर चाकू से हमला
अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रतीत समदानी ने ‘पीटीआई-भाषा’’को बताया, ‘‘वह अब भी आईसीयू में निगरानी में हैं। हमें इंतजार कर देखना होगा। उनके ठीक होने की प्रार्थना करें। वह अभी अस्पताल में रहेंगी। ’’
यह भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर में बसों और ट्रेनों के लिए कोई गाइडलाइन नहीं, पूरी क्षमता के साथ हो रहा संचालन

Facebook



