play Hanuman Chalisa near mosque

लाउडस्पीकर विवाद: राज ठाकरे के ऐलान के बाद मस्जिद के पास मनसे के कार्यकर्ताओं ने बजाई हनुमान चालीसा

play Hanuman Chalisa near mosque : राज ठाकरे ने एक दिन पहले ही लाउडस्पीकर में ‘अजान’ बजाने के विरोध में धार्मिक भजन बजाने का आह्वान किया था

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : May 4, 2022/10:16 am IST

मुंबई। play Hanuman Chalisa near mosque : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह मुंबई के चारकोप इलाके में एक मस्जिद के पास लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई। मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने एक दिन पहले ही लाउडस्पीकर में ‘अजान’ बजाने के विरोध में धार्मिक भजन बजाने का आह्वान किया था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: दूसरी लड़की के साथ सात फेरे लेने की तैयारी में था युवक, तभी पुलिस के साथ अचानक आ धमकी पत्नी

मनसे कार्यकर्ता लाउडस्पीकर पर बजाया हनुमान चालिसा

play Hanuman Chalisa near mosque  : एक वीडियो में पार्टी का झंडा पकड़े एक मनसे कार्यकर्ता यहां एक ऊंची इमारत से लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाता नजर आया। वीडियो में एक मस्जिद के लाउडस्पीकर से ‘अजान’ की आवाज भी हल्की-हल्की सुनाई दे रही है। पड़ोसी ठाणे शहर में, कुछ मनसे कार्यकर्ताओं ने इंदिरा नगर इलाके में एक स्थान पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई, जबकि इस इलाके में कोई मस्जिद नहीं है।

यह भी पढ़ें: सीएम का एजेंडा सेट… बीजेपी अपसेट! क्या भाजपा के पास सरकार की इस मजबूत देसी सरकार वाली छवि का कोई विकल्प है?

राज ठाकरे के खिलाफ नोटिस जारी

राज ठाकरे ने उनके खिलाफ नोटिस जारी होने के बावजूद मुंगलवार को एक पत्र में लोगों से आग्रह किया था कि वे बुधवार को जहां भी लाउडस्पीकर पर ‘‘अजान सुनें, वहां वे लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजायें।’’ पत्र में उन्होंने लोगों से अजान की आवाज सुनने पर 100 नंबर डायल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को भी कहा था।

यह भी पढ़ें: केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला, सीबीआई ने आधिकारिक आवास ‘क्लिफ हाउस’ का किया निरीक्षण

राज ठाकरे के बयान के बाद पुलिस अलर्ट

play Hanuman Chalisa near mosque  : राज ठाकरे ने कहा था, ‘‘ मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि कल, चार मई को, यदि आप कहीं लाउडस्पीकर में अजान सुनते हैं, तो उसी इलाके में लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजायें। तभी उन्हें इन लाउडस्पीकर से उत्पन्न होने वाली बाधा का एहसास होगा।’’ इस बीच, पुलिस ने पहले ही मुंबई और राज्य के कई अन्य हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी है, खासकर जहां मनसे की पकड़ मजबूत है।

यह भी पढ़ें:  ‘जहां भी लाउडस्पीकर पर सुनाई दे अजान, तो वहां करें हनुमान चालीसा का पाठ’, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने किया ऐलान