महाराष्ट्र : निवेश धोखाधड़ी में शख्स से दो करोड़ रुपये की ठगी, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र : निवेश धोखाधड़ी में शख्स से दो करोड़ रुपये की ठगी, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - March 12, 2023 / 07:50 PM IST,
    Updated On - March 12, 2023 / 07:50 PM IST

नागपुर, 12 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक निवेश योजना में “ज्यादा मुनाफे” का वादा करके एक व्यक्ति से दो करोड़ रुपये की कथित तौर पर ठगी करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने व्यापार लाभ निधि (ट्रेड प्रॉफिट फंड) चलाया और कथित तौर पर शिकायतकर्ता को दो करोड़ रुपये निवेश करने करने पर 3.2 करोड़ रुपये वापस करने का लालच दिया।

उन्होंने बताया कि निवेश की रकम प्राप्त करने के बाद आरोपी शिकायतकर्ता को टालने लगे और उन्होंने पैसा नहीं लौटाया।

पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मामले की जांच की और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव