ठाणे, 22 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में नागरिक आपूर्ति विभाग से जुड़े एक राशन अधिकारी को 48 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सस्ता गल्ला की चार दुकानों के मालिक शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क करके आरोप लगाया था कि सागर साहेबराव वराले उसके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक दुकान के लिए दो हजार रुपये प्रतिमाह की मांग कर रहा है।
एसीबी अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता से 48 हजार रुपये की मांग कर रहे वराले का कहना था कि यह राशि चार दुकानों के लिए पिछले छह महीनों का उसका कमीशन है।
अधिकारी ने बताया कि संपर्क किये जाने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और 19 मई को रिश्वत लेते समय वराले को रंगे हाथों पकड़ लिया।
ठाणे एसीबी इकाई की निरीक्षक रूपाली पोल ने कहा, ‘‘हमने अवैध रिश्वत मांगने और इसे स्वीकार करने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत वराले को गिरफ्तार किया है।’’
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश