मुंबई, एक सितंबर (भाषा) मतदाता सूची में 16 लाख से अधिक नए मतदाताओं के पंजीकरण के साथ, महाराष्ट्र में अब आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए लगभग 9.5 करोड़ मतदाता पात्र हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने यह जानकारी दी।
ईसीआई ने 30 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया।
मतदाता सूची के अनुसार, राज्य में 9,53,74,302 मतदाता हैं, जिनमें 4,93,33,996 पुरुष, 4,60,34,362 महिलाएं और 5,944 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, मतदाता सूची में 16,98,368 नये मतदाता पंजीकृत किये गये।
अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, 18.67 लाख मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के हैं, 1.81 करोड़ मतदाता 20-29 वर्ष आयु वर्ग के हैं तथा 25.4 लाख मतदाता 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं।
संशोधित सूची में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में 45,208 की कमी आई है।
राज्य में 21,558 दिव्यांग मतदाता भी हैं।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नंदुरबार, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, भंडारा और गोंदिया जिलों में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता अधिक हैं।
भाषा प्रशांत दिलीप
दिलीप