पुणे, 11 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर कामशेत के पास एक कंटेनर ट्रक ने भगवान विट्ठल के श्रद्धालुओं के एक समूह को कुचल दिया, जिससे एक महिलाकी मौत हो गई और 10 अन्य तीर्थयात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 6.30 बजे हुई।
श्रद्धालुओं का यह समूह रायगढ़ जिले के उरण से पुणे जिले के आलंदी के लिए पैदल निकला था, जो 130 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर है।
उन्होंने बताया कि कुछ तीर्थयात्री एक ऑटोरिक्शा में भी यात्रा कर रहे थे।
कामशेत थाने के अधिकारी ने बताया, “जब उनका (तीर्थयात्रियों का ) समूह आलंदी जा रहा था, तभी पुणे की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं और ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। ऐसा प्रतीत होता है कि घाट (पहाड़ी दर्रे) वाले हिस्से में ढलान होने के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।”
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला की पहचान प्रियंका टंडेल (55) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि घायल 10 तीर्थयात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना के बाद अन्य तीर्थयात्रियों सहित कुछ लोगों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने ट्रक को जब्त कर लिया और मामले में जांच की जा रही है।”
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश