नागपुर, 27 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में दो लड़कों की पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि उत्कर्ष लांजेवार और रेहान सहारे (दोनों आठ साल के) शनिवार दोपहर पंचगांव गांव में अपने घर के पास खेलते समय पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गए। उन्होंने बताया कि यह गड्ढा बजरी के अवैध उत्खनन से बना था।
अधिकारी के मुताबिक, शाम को ग्रामीणों को दोनों बच्चों के शव मिले। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चे एक-दूसरे के रिश्तेदार थे और अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।
अधिकारी के मुताबिक, घटना के बाद ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा पारुल नरेश
नरेश