महाराष्ट्र के पालघर में झगड़े के बाद श्रमिक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर में झगड़े के बाद श्रमिक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 6, 2021 / 01:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

पालघर, छह सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक मामूली झगड़े के बाद दोस्त की कथित हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 19 साल के एक श्रमिक को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के सफाला इलाके में शनिवार की रात को हुयी । दोनों शराब पी रहे थे । मरने वाला युवक भी दिहाड़ी श्रमिक था । दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर शांत हो कर दोनों अपने -अपने घर चले गये । उन्होंने बताया कि आरोपी रात को पीड़ित के घर गया । वह सो रहा था और आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया ।

उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

भाषा रंजन मनीषा

मनीषा