ठाणे में प्रेमिका से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या की

ठाणे में प्रेमिका से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 11:19 AM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 11:19 AM IST

ठाणे, 30 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 18 वर्षीय एक युवक ने प्रेमिका से झगड़े के बाद अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

घटना शुक्रवार को मुम्ब्रा क्षेत्र के अमृत नगर में हुई।

मुम्ब्रा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि युवक अपनी प्रेमिका से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था और इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद युवक ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल