नवी मुंबई में 50 लाख रुपये की मेफेड्रोन जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

नवी मुंबई में 50 लाख रुपये की मेफेड्रोन जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 6, 2023 / 03:54 PM IST,
    Updated On - September 6, 2023 / 03:54 PM IST

ठाणे, छह सितंबर (भाषा) नवी मुंबई शहर में 49 वर्षीय एक व्यक्ति के कब्जे से 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की मेफेड्रोन (नशीली दवा) जब्त की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए व्यक्ति के घर के पास तलोजा इलाके में मंगलवार शाम एक जाल बिछाया और उसे दबोच लिया।

तलोजा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के पास से 500 ग्राम मेफेड्रोन पाउडर जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि वह मादक पदार्थ लाने के स्त्रोत और उसे बेचे जाने वाले लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

भाषा अभिषेक मनीषा

मनीषा