नाबालिग लड़की लापता, पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया

नाबालिग लड़की लापता, पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 05:36 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 05:36 PM IST

ठाणे, 14 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में 17 वर्षीय लड़की के ‘लापता’ होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को अपहरण का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लड़की पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे घोड़बंदर इलाके में अपने घर से 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम देखने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी, जिसके बाद उसके माता-पिता ने उसकी तलाश शुरू की।

पुलिस ने कहा कि उसका पता नहीं चलने पर माता-पिता ने कासरवडावली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा