ठाणे, 22 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने शुक्रवार को अधिक किराया वसूलने पर लगाम लगाने के लिए सभी एंबुलेंस में किराया मीटर अनिवार्य करने की मांग की।
पार्टी ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके अलावा किराया एंबुलेंस की गुणवत्ता (साधारण, वातानुकूलित, हृदय संबंधी) के अनुसार निर्धारित किया जाना चाहिए।
विज्ञप्ति के मुताबिक, मनसे को ठाणे निवासियों से एंबुलेंस द्वारा मरीजों के परिजनों से अधिक किराया वसूले जाने की कई शिकायतें मिली हैं।
मनसे के ठाणे जिला सचिव नैनेश पाटनकर ने अधिकारियों के समक्ष यह मांग उठाई और उपक्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रोहित काटकर ने आवश्यक कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की।
विज्ञप्ति में कहा गया कि मीटर से न केवल मरीजों के परिवारों का शोषण रुकेगा बल्कि महाराष्ट्र भर में आपातकालीन चिकित्सा परिवहन सेवाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता भी आएगी।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल