MP Police Bharti 2025 | Source : File Photo
मुंबई: Maharashtra Police Bharti 2025 महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस और जेल कांस्टेबल के कुल 15,631 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को मंजूरी दे दी। यहां एक शासी आदेश (जीआर) में कहा गया है कि विशेष रियायत के तहत 2022 और 2023 में निर्धारित अधिकतम आयु सीमा पार करने वाले उम्मीदवारों को भी आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी।
Maharashtra Police Bharti 2025 जीआर में कहा गया है कि इससे पहले, केवल 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जा सकता था, लेकिन कर्मियों की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए इस प्रतिबंध को हटा दिया गया। भर्ती प्रक्रिया संभागीय स्तर पर की जाएगी और ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपये है, जबकि आरक्षिक वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित किया गया है।
राज्य में 15,631 पदों के लिए होने वाली प्रक्रिया में वे पद शामिल हैं जो 2024 में रिक्त हो चुके हैं, जबकि वे पद भी शामिल किए गए हैं जो 2025 में रिक्त होंगे। इन कुल पदों में से पुलिस कांस्टेबल के 12,399 पद, पुलिस कांस्टेबल चालक के 234 पद, बैंडवाले के 25 पद, सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल के 2,393 पद तथा जेल कांस्टेबल के 580 पद शामिल हैं।