मुंबई, छह जुलाई (भाषा) मुंबई में 1993 के सांप्रदायिक दंगों के मामले में पिछले 32 वर्षों से फरार एक आरोपी को महानगर के वडाला इलाके से गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
वडाला पुलिस थाने के अधिकारी ने उसकी पहचान आरिफ अली हशमुल्ला खान (54) के रूप में की।
अधिकारी ने बताया, ‘‘1993 के सांप्रदायिक दंगों के बाद, वडाला पुलिस थाने में खान के खिलाफ हत्या के प्रयास, गैरकानूनी ढंग से एकत्र होने और अन्य अपराधों से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में स्थानीय अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश गई, जहां वह मूल रूप से रहता है। वहां से मिले सुरागों और एक विशेष सूचना के आधार पर हमने शनिवार को वडाला ईस्ट के दीन बंधु नगर से खान को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।’’
भाषा देवेंद्र दिलीप
दिलीप