मुंबई की लोकल ट्रेन में गहनों से भरा महिला का बैग छूटा, पुलिस ने बरामद किया

मुंबई की लोकल ट्रेन में गहनों से भरा महिला का बैग छूटा, पुलिस ने बरामद किया

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 09:33 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 09:33 PM IST

मुंबई, आठ जून (भाषा) मुंबई की भीड़-भाड़ वाली लोकल ट्रेन में एक महिला का गहनों से भरा बैग छूट गया था जिसका रेलवे पुलिस ने अपनी सतर्कता से न केवल उसका पता लगा लिया बल्कि उसे उसके मालिक तक भी पहुंचाया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बैग में करीब 4.23 लाख रुपये के सोने के गहने थे।

उन्होंने बताया कि सतारा की रहने वाली महिला का बैग शुक्रवार रात छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) जाने वाली लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में छूट गया था।

उन्होंने बताया कि महिला को जब इसका अहसास हुआ तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

वडाला रेलवे पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘सूचना मिलने के बाद हमने डॉकयार्ड रोड थाने पर तैनात अपने कांस्टेबल से ट्रेन की जांच करने को कहा और उसने फोन करके बताया कि उसे बताई गई विशेषता वाला बैग बैग मिल गया है।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘बैग में एक कैमरा, सोने के आभूषण और अन्य सामान थे, जिनकी कुल कीमत 4.23 लाख रुपये थी। जब हमने पुष्टि कर ली कि यह महिला का है, तो हमने इसे महिला को सौंप दिया।’’

भाषा धीरज रंजन

रंजन