Covid Cases Numbers in India 2025 || Image- IBC24 News File
Covid Cases Numbers in India 2025: मुंबई: महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 98 मामले सामने आए, जिससे राज्य में इस साल एक जनवरी से अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 1,162 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को सामने आए 98 मामलों में से 48 मामले पुणे जिले से, 34 मुंबई से और छह ठाणे से हैं।
एक जनवरी से अब तक कुल 14,565 नमूनों की जांच की गयी है, जिनमें से 1,162 सक्रिय पाए गए। उन्होंने बताया कि इस अवधि में कुल 597 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 16 अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।
Covid Cases Numbers in India 2025: उन्होंने बताया कि बुधवार से राज्य में इस बीमारी से किसी की मौत की सूचना नहीं है। एक जनवरी से मुंबई में सामने आए कुल मामलों की संख्या 575 है, जिनमें से 569 मई में दर्ज किए गए।
एक अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में पड़ोसी ठाणे नगर निगम में कुल मामलों की संख्या 131 है, जिनमें से 101 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, 10 अस्पताल में भर्ती हैं, 19 घर पर पृथकवास में हैं और एक की मौत हो गई है।