Publish Date - June 5, 2025 / 08:51 PM IST,
Updated On - June 5, 2025 / 08:51 PM IST
Old Pension Latest News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
28 मार्च 2005 से पहले विज्ञापित पदों पर नौकरी पाने वालों को OPS का लाभ
NPS में शामिल कर्मचारियों को फिर से विकल्प चुनने का मौका
सभी दस्तावेजों के साथ प्रोफार्मा भरकर स्थानीय निकाय निदेशालय को भेजना होगा
नई दिल्ली: Old Pension Latest News सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। खबर यह है कि सरकार ने पुरानी पेंशन देने का रास्ता साफ कर दिया है। बता दें कि केंद्र के फैसले के बाद सरकार भी स्थानीय निकायों में 28 मार्च 2005 से पहले निकले विज्ञापनों के आधार पर नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का रास्ता साफ कर दिया है।
Old Pension Latest News आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 2005 के बाद नई पेंशन व्यवस्था लागू की है। लेकिन कई ऐसे कर्मचारी हैं जिनकी भर्ती पहले से हुई थी और उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल रही थी। उन्हें NPS के तहत रख दिया गया।
प्रभारी निदेशक स्थानीय निकाय ऋतु सुहास ने इस संबंध में निकायों को निर्देश भेजा है, जिसमें कहा कि “ऐसे कर्मचारी जिनका चयन उन पदों पर हुआ है जिनका विज्ञापन नई पेंशन योजना लागू होने से पहले यानी 28 मार्च 2005 से पहले निकला था, उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।”
सरकार के इस फैसले के बाद पुरानी पेंशन का लाभ उनक कर्मचारियों को मिलेगा जिनकी भर्ती विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पहले हुई थी, लेकिन नियुक्ति बाद में हुई थी और जिनकी भर्ती 28 मार्च 2005 के बाद हुई है उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा।
पुरानी पेंशन योजना क्या है और इसमें किसे शामिल किया गया है?
"पुरानी पेंशन योजना" उन सरकारी कर्मचारियों के लिए है जिनकी भर्ती 28 मार्च 2005 से पहले के विज्ञापनों के आधार पर हुई थी। अब ऐसे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
क्या NPS वाले कर्मचारी भी "पुरानी पेंशन योजना" में आ सकते हैं?
सिर्फ वही NPS वाले कर्मचारी जो 28 मार्च 2005 से पहले विज्ञापित पदों पर नियुक्त हुए थे, उन्हें OPS का विकल्प मिलेगा।
"पुरानी पेंशन योजना" के लिए क्या दस्तावेज़ देने होंगे?
सेवा पुस्तिका की प्रमाणित प्रति, विज्ञापन की कॉपी, नियुक्ति तिथि, वेतनमान, विकल्प पत्र आदि।