बाल ठाकरे के निर्माणाधीन स्मारक को अपने कब्जे में ले महाराष्ट्र सरकार : भाजपा नेता लाड

बाल ठाकरे के निर्माणाधीन स्मारक को अपने कब्जे में ले महाराष्ट्र सरकार : भाजपा नेता लाड

  •  
  • Publish Date - November 16, 2022 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 16, 2022 / 04:27 PM IST

मुंबई, 16 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य प्रसाद लाड ने महाराष्ट्र सरकार से शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के निर्माणाधीन स्मारक को अपने कब्जे में लेने की बुधवार को मांग की।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष एवं बाल ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे ने कहा था कि दादर स्थित शिवाजी पार्क में मुंबई के महापौर के बंगले में बन रहे स्मारक का निर्माण 2023 तक हो जाएगा।

लाड ने कहा कि यह स्मारक किसी एक व्यक्ति या परिवार का नहीं हो सकता।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ठाकरे परिवार के किसी सदस्य को स्मारक समिति का सदस्य बनाया जा सकता।’’

महाराष्ट्र में ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ और भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। शिंदे की बगावत के कारण उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार जून में गिर गई थी।

शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने कहा था कि यह स्मारक राज्य सरकार की परियोजना है और इसे सरकार से आवश्यक निधि मिल रही है।

भाषा सिम्मी माधव

माधव