मुंबई: मजगांव और मांडवा के बीच वाटर टैक्सी सेवा शुरू

मुंबई: मजगांव और मांडवा के बीच वाटर टैक्सी सेवा शुरू

  •  
  • Publish Date - November 1, 2022 / 05:37 PM IST,
    Updated On - November 1, 2022 / 05:37 PM IST

मुंबई, एक नवंबर (भाषा) मुंबई के मजगांव घरेलू क्रूज टर्मिनल और रायगढ़ जिले में अलीबाग के निकट मांडवा के बीच मंगलवार को नयी वाटर टैक्सी सेवा शुरू हो गई।

नयनतारा शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुरू की गई इस सेवा में नए वाहन ‘नयन XI ‘ का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके पिछले हिस्से में 140 जबकि ऊपर बिजनेस क्लास हिस्से में 60 लोगों को बैठने की व्यवस्था है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

सेवा शुरू किए जाने से संबंधित कार्यक्रम में मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) के अध्यक्ष राजीव जलोटा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि इस सेवा के जरिए यात्री 35 से 40 मिनट में मजगांव से मांडवा पहुंच सकते हैं। निचले हिस्से का एक तरफ का किराया 400 रुपये जबकि ऊपरी हिस्से का किराया 450 रुपये है।

भाषा जोहेब माधव

माधव