Bomb Threat In Maharashtra CM Office: पहले कार अब ऑफिस.. सीएम दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तानी नंबर से आया धमकी भरा मैसेज

Bomb Threat In Maharashtra CM Office: पहले कार अब ऑफिस.. सीएम दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तानी नंबर से आया धमकी भरा मैसेज

Bomb Threat In Maharashtra CM Office: पहले कार अब ऑफिस.. सीएम दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तानी नंबर से आया धमकी भरा मैसेज

Bomb Threat In Maharashtra CM Office| Photo Credit: @cmomaharashtra_

Modified Date: February 28, 2025 / 02:25 pm IST
Published Date: February 28, 2025 2:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर पर हमले की धमकी
  • पाकिस्तानी नंबर से CM फडणवीस को मिली धमकी
  • मैसेज भेजने वाले शख्स ने अपना नाम मलिक शाहबाज हुमायूं राजा देव बताया

Bomb Threat In Maharashtra CM Office: मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को एक बार फिर धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप पर शुक्रवार की सुबह एक पाकिस्तानी नंबर से मैसेज आया, जिसके बाद से हडकंप मच गया है। दरअसल, मैसेज में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के कार्यालय पर हमला करने की धमकी दी गई है। हालांकि, मुंबई की वर्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: EPFO Interest Rate: EPF जमा करने अब कितना मिलेगा ब्याज? EPFO की ओर से आया बड़ा अपडेट, देखें ये रिपोर्ट 

पाकिस्तानी नंबर से आए मैसेज के बाद  पुलिस और जांच एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मैसेज भेजने वाले शख्स ने अपना नाम मलिक शाहबाज हुमायूं राजा देव बताया है। बता दें कि ये पही बार नहीं हुआ है, जब सीएम को धमकी मिली हो। इससे पहले 21 फरवरी को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर मुंबई के गोरेगांव और जे जे मार्ग पुलिस स्टेशनों पर धमकी भरे ईमेल मिले थे। इसमें शिंदे की कार में बम विस्फोट करने की धमकी दी गई थी।

Read More: PM Surya Ghar Yojana: सीएम साय की पहल से रौशन हुआ छत्तीसगढ़ का 40 हजार घर, इस योजना से जगमगाई रौशनी, बिजली बिल की भी बचत 

Bomb Threat In Maharashtra CM Office: मामले में गोरेगांव पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(3) (आपराधिक धमकी) और 353(2) (सार्वजनिक उपद्रव को बढ़ावा देने वाले बयान) के तहत FIR दर्ज की गई। बाद में बुलढाणा जिले से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय मंगेश वायल और 22 वर्षीय अभय शिंगणे के रूप में हुई थी।

 ⁠


लेखक के बारे में