मुंबई: muslim girl students Banned in Class मुंबई के एक कॉलेज ने बुधवार को छात्राओं को बुरका पहनकर परिसर में प्रवेश देने से रोका लेकिन परिजन व छात्राओं के विरोध और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद प्रवेश की मंजूरी दे दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चेंबूर में स्थित कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों ने छात्राओं को प्रवेश करने से पहले अपना बुरका उतारने को कहा क्योंकि कॉलेज की अपनी यूनिफॉर्म है।
Read More: सड़कों पर दिखे आवारा पशु तो 18002330788, 0788-2323446 पर करें कॉल, तत्काल आएगी टीम
muslim girl students Banned in Class उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के प्रवेश देने से मना करने पर विवाद पैदा हो गया, जिसके बाद लड़कियों के माता-पिता भी कॉलेज पहुंच गए और गेट के बाहर के दृश्यों के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने लगे। मामला बढ़ने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं के परिजनों व कॉलेज प्राधिकारियों के साथ मुद्दे पर चर्चा की।
अधिकारी ने बताया कि मुस्लिम छात्राओं ने कहा कि वे बुरका हटाने को तैयार हैं लेकिन कक्षाओं में वे स्कार्फ पहनेंगी। अधिकारी ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन के इस शर्त पर सहमति जताने के बाद स्थिति शांत हुई।