Publish Date - November 17, 2025 / 01:56 PM IST,
Updated On - November 17, 2025 / 02:03 PM IST
Nagpur Accident News Today: एक और दर्दनाक हादसा, देखते ही देखते आग के गोले में बदल गया कंटेनर / Image: File
HIGHLIGHTS
कंटेनर ट्रक में आग लगने से 32 की मौत
घर्षण (Friction) के कारण आग लगी
तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया
नागपुर:Nagpur Accident News Today महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रविवार को अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे एक कंटेनर ट्रक में आग लगने से 32 मवेशियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Nagpur Accident News Today एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कलमेश्वर पुलिस थाना अंतर्गत फेत्री गांव में शाम को उस समय हुई जब एक ट्रक का टायर पंक्चर हो गया। उन्होंने बताया कि आग घर्षण के कारण लगी क्योंकि टायर पंक्चर के बाद चालक ने वाहन नहीं रोका।
32 मवेशियों की मौके पर ही मौत
बताया कि 32 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस जानवरों को ग्रामीणों ने बचा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मवेशियों को तार से बांधा गया था और तिरपाल से ढका गया था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद नासिर, सैयद हामिद अली और आमिर कुरैशी के रूप में हुई है।