नागपुर : सेवानिवृत्त पत्रकार कुएं में मृत मिले

नागपुर : सेवानिवृत्त पत्रकार कुएं में मृत मिले

  •  
  • Publish Date - June 8, 2023 / 04:44 PM IST,
    Updated On - June 8, 2023 / 04:44 PM IST

नागपुर (महाराष्ट्र), आठ जून (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में 72 वर्षीय सेवानिवृत्त पत्रकार बृहस्पतिवार को अपने घर के परिसर में एक कुएं में मृत पाए गए। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है।

परिजनों के अनुसार गिरिपेठ क्षेत्र निवासी अरुण फणशिकर सुबह से लापता थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि फणशिकर का शव दोपहर को कुएं में मिला था और प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उन्होंने आत्महत्या की है।

अविवाहित फणशिकर ‘इंडियन एक्सप्रेस’ और ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के लिए काम कर चुके थे।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश