नासिक स्थित नोट प्रेस के सात कर्मचारियों के खिलाफ भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

नासिक स्थित नोट प्रेस के सात कर्मचारियों के खिलाफ भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 07:39 PM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 07:39 PM IST

मुंबई, एक जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक स्थित चलार्थ पत्र मुद्रणालय (सीएनपी) के सात कर्मचारियों के खिलाफ 2022 में यहां आयोजित एक भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जी उम्मीदवारों का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में पिछले महीने नासिक के उपनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था, हालांकि अब इस मामले को सोमवार को पवई पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि विभिन्न पदों पर निकली 149 रिक्तियों के लिए परीक्षा इस क्षेत्र के एक केंद्र पर हुई थी।

आरोपियों की पहचान रविरंजन कुमार, संदीप कुमार, शिशुपाल कुमार, आयुष राज, राजीब सिंह, संदीप कुमार और आशुतोष कुमार के रूप में हुई है। ये बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस धांधलेबाजी का पता तब पता चल जब सत्यापन प्रक्रिया के दौरान उनके शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए।

सतर्कता विभाग द्वारा जांच करने पर पता चला कि आरोपियों ने 2022 में भर्ती परीक्षा के लिए फर्जी उम्मीदवारों का इस्तेमाल किया था।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश