नवी मुंबई: रेलवे ने सीवूड्स-दारावे स्टेशन का नाम बदलकर सीवूड्स-दारावे-करावे किया

नवी मुंबई: रेलवे ने सीवूड्स-दारावे स्टेशन का नाम बदलकर सीवूड्स-दारावे-करावे किया

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 03:23 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 03:23 PM IST

मुंबई, एक दिसंबर (भाषा) रेल मंत्रालय ने नवी मुंबई में सीवूड्स-दारावे स्टेशन का नाम बदलकर सीवूड्स-दारावे-करावे कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सीवूड्स पास की एक आवासीय सोसायटी का नाम है, जबकि दारावे और करावे आस-पास के दो गांव हैं।

अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर हार्बर लाइन के इस स्टेशन का नाम बदला गया है।

हार्बर रेल लाइन नवी मुंबई को मुंबई महानगर से जोड़ती है।

मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नाम बदले जाने के बाद, अब इस स्टेशन का कोड एसडब्ल्यूडीवी से बदलकर एसडब्ल्यूडीके हो गया है।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश