ठाणे, दो जून (भाषा) नवी मुंबई के रबाले इलाके में नशीला पेय पदार्थ पिलाने के बाद एक महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले के मुंब्रा निवासी फरदीन समीर खान (24) ने कथित तौर पर महिला को कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए ‘ब्लैकमेल’ किया और 25 मई को उसे एक लॉज में ले गया था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी जांच के अनुसार उस दिन सुबह साढ़े 10 बजे से शाम चार बजे के बीच अपराध हुआ। खान को दुष्कर्म और अन्य अपराधों के लिए भारतीय न्याय संहिता के तहत रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।’’
भाषा
यासिर अविनाश
अविनाश