राकांपा (एसपी) कार्यकर्ता पर परिषद के विशेषाधिकार हनन का आरोप, उपसभापति ने जांच के आदेश दिए

राकांपा (एसपी) कार्यकर्ता पर परिषद के विशेषाधिकार हनन का आरोप, उपसभापति ने जांच के आदेश दिए

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 02:57 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 02:57 PM IST

नागपुर, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार (एसपी) की अहिल्यानगर इकाई के एक कार्यकर्ता के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए लाए गए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की जांच के आदेश दिए।

उन्होंने निर्देश दिया कि उच्च सदन की विशेषाधिकार समिति इस मामले की जांच करेगी।

नीलम गोरहे ने पुलिस से भी जांच करने को कहा।

विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य प्रवीण दरेकर ने राकांपा (एसपी) कार्यकर्ता सूर्यकांत मोरे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया।

भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि 23 नवंबर को जामखेड में एक रैली में मोरे ने परिषद, उसके अध्यक्ष और सदस्यों के बारे में आपत्तिजनक व अपमानजनक टिप्पणी की।

विधान परिषद सदस्य अनिल परब, अमोल मिटकारी, विक्रम काले, मनीषा कायंदे, राजेश राठौड़, एकनाथ खडसे, कृपाल तुमाने, अभिजीत वंजारी और शशिकांत शिंदे ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का समर्थन किया।

भाषा जितेंद्र नोमान

नोमान