पालघर 24 फरवरी (भाषा) पालाघार में एक नाइजीरियाई महिला और एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार कर कथित तौर पर 1.04 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन को बरामद किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल ने कहा कि दोनों को 22 फरवरी को नालासोपारा के प्रगति नगर इलाके से एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया था।
एसीपी ने कहा, ‘हमने 1.04 करोड़ रुपये की 520 ग्राम मेफेड्रोन को जब्त किया। उन पर स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है और तस्करी नेटवर्क की जांच जारी है।’
भाषा
शुभम माधव
माधव