ठाणे (महाराष्ट्र), 11 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक गोदाम से कई लाख रुपये मूल्य की लोहे की छड़ें चुराने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने चार ट्रक चालकों और पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने छह नवंबर को भिवंडी क्षेत्र के राजनोली नाका स्थित गोदाम के पास गश्त के दौरान कुछ लोगों को एक ट्रक से लोहे की छड़ें अन्य वाहनों में डालते देखा।
कोनगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस उस स्थान पर पहुंची तो वे लोग भाग गए।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक किसी स्थान पर पहुंचाने के लिए रखी गई लोहे की छड़ें किसी अन्य व्यक्ति को सौंप रहे थे और साफ था कि माल की चोरी हो रही थी।
पुलिस ने मौके पर खड़े ट्रकों से कई लाख रुपये मूल्य की लोहे की छड़ें बरामद कीं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चोरी के लिए कानूनी धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा