वाईएसआरसी की सरकार में किसी भी वर्ग के लोग खुश नहीं : नारा लोकेश का आरोप

वाईएसआरसी की सरकार में किसी भी वर्ग के लोग खुश नहीं : नारा लोकेश का आरोप

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 09:45 AM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 09:45 AM IST

धर्मवरम (आंध्र प्रदेश), दो अप्रैल (भाषा) तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता नारा लोकेश ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस (वाईएसआरसी) की सरकार में किसी भी वर्ग के लोग खुश नहीं हैं और सभी त्रस्त हैं।

तेदेपा महासचिव नारा लोकेश ने अपनी पदयात्रा ‘युवा गालम’ में यह टिप्पणी की, जो शनिवार को धर्मवरम विधानसभा क्षेत्र में दाखिल हुई।

लोकेश के अनुसार, मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी सभी कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों की संख्या कम कर रहे हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘टीआईडीसीओ मकान तेदेपा सरकार के दौरान बनाए गए थे, लेकिन जगन इन्हें अपनी सरकार द्वारा बनाए मकान बताने के लिए इन पर फिर से पुताई करवा रहे हैं।’’

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश का कर्ज बढ़कर 10.3 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

नायडू ने कहा, ‘‘मुझे सच में समझ नहीं आ रहा है कि राज्य किस ओर जा रहा है। रेड्डी भारी कर लगा रहे हैं और साथ ही लाखों-करोड़ों रुपये का कर्ज ले रहे हैं।’’

भाषा

गोला पारुल

पारुल