ठाणे जिले में भाजपा का बैनर जलाने के मामले में गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज

ठाणे जिले में भाजपा का बैनर जलाने के मामले में गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 11:09 AM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 11:09 AM IST

ठाणे, नौ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आगामी नगर निगम चुनाव से पहले कुछ लोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का बैनर कथित तौर पर जलाने की घटना को लेकर पुलिस ने गैर-संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

घटना उल्हासनगर कस्बे की है और इसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर आया।

विट्ठलवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एक गैर-संज्ञेय (एनसी) मामला दर्ज किया गया है। हम घटना की जांच कर रहे हैं और इसमें शामिल व्यक्तियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

एनसी के मामले में पुलिस मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकती या जांच शुरू नहीं कर सकती।

उल्हासनगर महानगरपालिका सहित 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने वाले हैं। मतों की गिनती अगले दिन होगी।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा