Pankaja Munde Angry: मुझे टिकट नहीं देना किसी भी पार्टी के लिए अच्छा निर्णय नहीं होगा, दिग्गज भाजपा नेत्री ने पार्टी को दिखाए बगावती तेवर

मुझे टिकट नहीं देना किसी भी पार्टी के लिए अच्छा निर्णय नहीं होगा, दिग्गज भाजपा नेत्री ने पार्टी को दिखाए बगावती तेवर! Pankaja Munde angry

  •  
  • Publish Date - September 28, 2023 / 09:28 AM IST,
    Updated On - September 28, 2023 / 09:44 AM IST

मुंबई: Pankaja Munde angry  भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने बुधवार को कहा कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वास्ते उन्हें टिकट नहीं देना किसी भी राजनीतिक दल के लिए अच्छा निर्णय नहीं होगा। राज्य की पूर्व मंत्री मुंडे एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

Read More: Mars Sun Conjunction 2023: ये पांच दिन 3 राशियों के जातकों की होगी चांदी ही चांदी, जमकर कृपा बरसाएंगे मंगल सूर्य

Pankaja Munde angry  उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मेरी पार्टी मुझे क्यों चुनाव में नहीं उतारेगी..मुझे जैसे उम्मीदवार को चुनाव में टिकट नहीं देना किसी भी पार्टी के लिए कोई अच्छा निर्णय नहीं होगा। यदि वे ऐसा निर्णय लेते हैं तो उन्हें लोगों के प्रश्नों का उत्तर देना होगा।’’

Read More: Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी आज, जानें महत्व और इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

पंकजा को 2019 में उनके चचेरे भाई और राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने पार्ली विधानसभा सीट पर हरा दिया था। पंकजा ने यह भी कहा कि वह नया निर्वाचन क्षेत्र नहीं खोज रही हैं। उन्होंने अपनी बहन लोकसभा सदस्य प्रीतम मुंडे की जगह लेने की संभावनाओं को भी खारिज कर दिया।

 

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए IBC24 पर करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp