पुलिस को मिला फर्जी ईमेल, मुंबई हवाईअड्डे और ताज होटल को उड़ाने की धमकी

पुलिस को मिला फर्जी ईमेल, मुंबई हवाईअड्डे और ताज होटल को उड़ाने की धमकी

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 10:36 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 10:36 PM IST

मुंबई, 17 मई (भाषा) मुंबई पुलिस को एक ईमेल मिला, जिसमें शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और होटल ताज महल पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, हालांकि जांच के बाद यह अफवाह साबित हुई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह ईमेल शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट पुलिस थाने के ईमेल पर प्राप्त हुआ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे के साथ-साथ उपनगरीय सांताक्रूज स्थित पांच सितारा होटल में गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

ईमेल में लिखा था, “अत्यावश्यक: ताज होटल/हवाईअड्डे पर 7 आरडीएक्स आईईडी, सभी लोगों/कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकालें! मुंबई के ताज महल पैलेस और छत्रपति शिवाजी महाराज हवाईअड्डे पर पाइप बम विस्फोट किया जाएगा। यह घटना अफजल गुरु और सवुक्कु शंकर की अन्यायपूर्ण फांसी की याद में अंजाम दी जाएगी।”

अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप