व्यस्त चौक पर अकेले ही यातायात प्रबंधन करने वाला पुलिसकर्मी पुरस्कृत

व्यस्त चौक पर अकेले ही यातायात प्रबंधन करने वाला पुलिसकर्मी पुरस्कृत

  •  
  • Publish Date - August 18, 2021 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

औरंगाबाद, 18 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में भारी बारिश के बीच 48 वर्षीय यातायात पुलिसकर्मी को अकेले ही एक व्यस्त चौक पर यातायात प्रबंधन करते देखने पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने उसे उसके समर्पण के लिए पुरस्कृत किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यातायात पुलिसकर्मी अशोक वाडेवाले को उस समय सुखद आश्चर्य हुआ जब उन्हें साठे चौक पर यातायात को अकेले ही नियंत्रित करने के लिए विभाग से 10,000 रुपये का नकद इनाम मिला। साठे चौक एक भीड़भाड़ वाला चौराहा है, जहां हर दिन वाहनों की काफी आवाजाही होती है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस उप महानिरीक्षक निसार तंबोली सोमवार शाम को अपने दोपहिया वाहन पर सामान्य दौरे पर थे और उन्होंने साठे चौक पर वाडेवाले को देखा। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के बीच व्यस्त चौक पर अकेले पुलिसकर्मी को देखकर वरिष्ठ अधिकारी ने सिफारिश की कि कर्मी को 10,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाए।

वाडेवाले ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं इस बात से अनजान था कि इतने वरिष्ठ अधिकारी ने मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए मेरा काम देखा है। मैं सोमवार को अपराह्न 2 बजे से रात 9 बजे तक साठे चौक पर ड्यूटी पर था। चौक इतना व्यस्त है कि यहां यातायात कभी-कभी एक व्यक्ति द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा था।’’

अगले दिन उप महानिरीक्षक ने जब उन्हें अपने कार्यालय बुलाया तो पुलिसकर्मी चिंतित हो गया।

पुलिस बल में 28 साल पूरे कर चुके और यातायात शाखा में सेवा दे रहे वाडेवाले ने कहा, ‘‘मैं थोड़ा चिंतित था, लेकिन कार्यालय पहुंचने के बाद, मुझे इसका कारण पता चला और राहत मिली। मैं 2017 से नांदेड़ में पूरी ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभा रहा हूं।’’

भाषा अमित पवनेश

पवनेश