Pregnant Girlfriend Murder in Mumbai || Iamge- IBC24 News File Image
Pregnant Girlfriend Murder in Mumbai: मुंबई: उपनगर डोंबिवली में पुलिस ने 22 वर्षीय प्रियंका की हत्या के आरोप में 50 वर्षीय श्रीनिवास विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। दोनों पिछले करीब पांच साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक किराए के फ्लैट में साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक, प्रियंका तीन महीने की गर्भवती थी और हाल के दिनों में दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई। गुस्से में श्रीनिवास ने कथित तौर पर प्रियंका पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी ने शव को फ्लैट में ही कई दिनों तक छिपाए रखा, ताकि किसी को शक न हो। जब दुर्गंध फैलने लगी और और पकड़े जाने का डर बढ़ा, तो उसने शव को सूटकेस में पैक किया और रात के अंधेरे में ले जाकर घर से कुछ दूरी पर मौजूद एक नाले में फेंक दिया।
Pregnant Girlfriend Murder in Mumbai: कुछ दिन बाद स्थानीय लोगों ने नाले में एक संदिग्ध सूटकेस देखा और पुलिस को सूचना दी। सूटकेस खोलते ही अंदर से एक महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी श्रीनिवास विश्वकर्मा तक पहुंचने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी ने घटना की आंशिक रूप से पुष्टि की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
50 साल के लिव-इन पार्टनर ने 22 वर्ष की गर्भवती प्रेमिका की हत्या कर शव क़ो सूटकेस में पैक कर नाले में फेंका, आरोपी गिरफ्तार.. 5 साल से लिव-इन में रह रहे थे…
मुंबई के उपनगर डोंबिवली में पुलिस ने 22 वर्षीय प्रियंका की हत्या के आरोप में 50 वर्षीय श्रीनिवास विश्वकर्मा को गिरफ्तार… pic.twitter.com/0fnNvikdKA
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) November 27, 2025