Sex Racket Busted
Sex Racket Busted: ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने देह व्यापार रैकेट चलाने के आरोप में एक कव्वाली गायिका को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी रोशनी बबलू शेख (40) को 26 फरवरी को मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ द्वारा चलाए गए एक अभियान में पकड़ा गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी महिला मुंबई के सांताक्रूज, अंधेरी, दहिसर, बोरिवली और अन्य इलाकों में देह व्यापार का संचालन करती थी। जब पुलिस को इसके बारे में शिकायत मिली, तो उसने काशीमीरा में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सड़क किनारे स्थित एक प्रसिद्ध भोजनालय में जाल बिछाया और उसे पकड़ लिया। एक महिला पीड़ित को भी बचाया गया और सौदे में शामिल नकदी भी जब्त कर ली गई।’’
Sex Racket Busted: अधिकारी ने बताया कि बचाई गई महिला को पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक समीर अहिरराव ने कहा कि आरोपी महिला के खिलाफ अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।