लातूर में जुआघर पर छापा, आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

लातूर में जुआघर पर छापा, आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 07:34 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 07:34 PM IST

लातूर, 26 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में पुलिस ने एक अवैध जुआ कारोबार का भंडाफोड़ करने के साथ ही 2.95 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने एक गुप्त सूचना के आधार पर, शुक्रवार को शिरूर-अनंतपाल तहसील में छापेमारी करके एक खेत में टिन शेड में संचालित जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया।

उन्होंने बताया कि आठ लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया और मौके से 2.95 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल जब्त की गई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ रोकथाम अधिनियम, 1887 की धारा 12 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

भाषा अमित नरेश

नरेश