शरद पवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की सत्ता में वापसी का भरोसा

शरद पवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की सत्ता में वापसी का भरोसा

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 04:58 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 04:58 PM IST

पुणे, 19 जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को विश्वास जताया कि इस साल होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में लौटेगी।

पवार ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य के किसानों के मुद्दों का समाधान करेगी।

राकांपा (एसपी) के नेता ने पुणे जिले की बारामती तहसील में नीरा वगाज गांव में किसानों से बातचीत के दौरान यह बात कही।

पवार ने कहा, ‘‘केंद्र और राज्य, दोनों ही जगह हमारी सरकार नहीं है। लेकिन राज्य में चुनाव होने वाले हैं। हमने देखा है कि लोकसभा चुनाव में कैसा प्रदर्शन रहा है। यदि राज्य विधानसभा चुनावों में इसी तरह का काम हुआ तो मुझे कोई वजह नजर नहीं आती कि राज्य सरकार की कमान हमारे हाथ में नहीं आएगी।’’

उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी तो किसानों के सभी मुद्दों का समाधान किया जा सकता है।

कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली रांकपा (एसपी) के गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में 48 में से 30 संसदीय सीटों पर जीत दर्ज की।

राज्य की सत्ता में काबिज महायुति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल हैं। महायुति ने लोकसभा चुनावों में 17 सीटें जीतीं, जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई।

कांग्रेस ने 13 सीटों पर जीत हासिल की, शिवसेना (यूबीटी) नौ और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने आठ सीटें जीती।

भाजपा ने नौ सीटें, शिवसेना ने सात और रांकपा ने मात्र एक सीट जीती। इस प्रकार महायुति को 17 सीटें मिलीं।

भाषा

वैभव मनीषा

मनीषा