मुंब्रा में ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत संबंधी सूचना साझा करें: मध्य रेलवे की लोगों से अपील

मुंब्रा में ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत संबंधी सूचना साझा करें: मध्य रेलवे की लोगों से अपील

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 11:15 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 11:15 PM IST

मुंबई, 13 जून (भाषा) मध्य रेलवे (सीआर) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नौ जून को भीड़भाड़ वाली उपनगरीय ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत और नौ अन्य के घायल होने की घटना के सिलसिले में शुक्रवार को लोगों और अपने कर्मचारियों से अपील की कि अगर उनके पास कोई जानकारी है, तो वे उसे साझा करें।

मध्य रेलवे ने घटना के चार दिन बाद शुक्रवार शाम को जारी एक बयान में कहा कि यदि किसी के पास घटना के बारे में कोई जानकारी है, तो वह जांच समिति के समक्ष अपना बयान दर्ज करा सकता है या पहचान के प्रमाण के साथ प्रासंगिक जानकारी तीन कार्य दिवस के भीतर निर्दिष्ट कार्यालय को भेज सकता है।

यह घटना सोमवार को सुबह करीब 9.10 बजे हुई, जब कथित तौर पर पायदान पर यात्रा कर रहे पीड़ित अपना संतुलन खो बैठे और विपरीत दिशाओं में एक-दूसरे को पार कर रही दो उपनगरीय ट्रेन से गिर गए। ट्रेन से गिरे 13 लोगों में से चार की मौत हो गई।

बयान में कहा गया है कि घटना के कारणों की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति गठित की गई है। इसमें कहा गया है कि संबंधित जानकारी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्थित मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी एसएस सोनवणे को भी दी जा सकती है।

भाषा धीरज पारुल

पारुल