मुंबई, एक सितंबर (भाषा) पुणे से दिल्ली आ रहे स्पाइसजेट के एक विमान में बीच हवा में तकनीकी खराबी आ गई जिस वजह से इसे वापस लौटना पड़ा और फिर इसे पूरी तरह से आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और यात्रियों को सामान्य तरीके से विमान से उतारा गया।
सूत्र ने कहा, ‘‘स्पाइसजेट बोइंग 737 विमान को तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते से पुणे हवाई अड्डे वापस लौटना पड़ा। दिल्ली के लिए उड़ान भरने के एक घंटे बाद विमान को पूरी तरह से आपातकालीन स्थिति में वापस उतारा गया।’’
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24.कॉम’ के अनुसार, उड़ान एसजी937 अपने निर्धारित समय सुबह छह बजे से 40 मिनट की देरी से पुणे हवाई अड्डे से रवाना हुई थी और इसे सुबह 8.10 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरना था।
एअरलाइन ने कहा, ‘‘स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 937 एक सितंबर को पुणे से दिल्ली के लिए रवाना हुई और यह उड़ान भरने के तुरंत बाद पुणे लौट आई। उड़ान भरने के बाद, ‘फ्लैप ट्रांजिट लाइट’ जल उठी और चालक दल के सदस्यों ने मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार सभी आवश्यक जांच की।’’
स्पाइसजेट ने कहा कि एहतियात के तौर पर पायलटों ने पुणे लौटने का फैसला किया।
बयान में कहा गया, ‘‘विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और यात्री भी सामान्य रूप से उतरे। प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में जगह दी जा रही है या उन्हें पूरा किराया वापस किया जा रहा है।’’
भाषा नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल