Chhatarpur News: शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, पिटाई से बच्चे का कंधा टूटा, आक्रोशित परजनों ने किया ये काम

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक शिक्षक की पिटाई से छात्र का कंधा टूट गया। इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 10:39 AM IST

Chhatarpur News/Image Crefit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छतरपुर में शिक्षक की पिटाई से छात्र का कंधा टूटा।
  • दूसरे विषय की कॉपी निकालने से नाराज था शिक्षक।
  • पूरा मामला छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डी माइंड स्कूल का है।

Chhatarpur News: छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली इस घटना में शिक्षक की पिटाई से छात्र का कंधा टूट गया। इस खबर के सामने आने के बाद छात्र के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शिक्षक ने इस वजह से छात्र को पीटा

Chhatarpur News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डी माइंड स्कूल का है। यहां क्लास में छात्र द्वारा दूसरे विषय की कॉपी निकलाने से शिक्षक नाराज हो गया। गुस्साए शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। शिक्षक ने छात्र को इतनी बुरी तरीके से पीटा की उसका कंधा टूट गया। स खबर के सामने आने के बाद छात्र के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। छात्र के परिंजों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Dantewada News: गड्ढों और बाधाओं से आने-जाने में हो रही थी दिक्कत, सरकार ने नहीं दिया ध्यान, तो ग्रामीण खुद ही बनाने लगे 12km लंबी सड़क…

यह भी पढ़ें: Kerala Road Accident News: पेड़ से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौके पर हुई मौत, 3 की हालत गंभीर 

यह भी पढ़ें: Reliance Jio IPO: बिजनेस की दुनिया में हलचल! मुकेश अंबानी लाने जा रहे हैं इतिहास का सबसे बड़ा IPO