महाराष्ट्र में नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

महाराष्ट्र में नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 13, 2024 / 04:48 PM IST,
    Updated On - August 13, 2024 / 04:48 PM IST

पालघर, 13 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में अपनी निजी ट्यूशन कक्षाओं में 14 वर्षीय छात्रा के साथ कई बार बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक स्कूल शिक्षक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित दुबे (30) के तौर पर हुई है, जिसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।

मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के तहत पेल्हार थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया, ‘‘यह अपराध इस साल मार्च और जुलाई के बीच हुआ। आरोपी ने पीड़िता को किसी बहाने से अपने घर में स्थित ट्यूशन सेंटर में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। उसने कई बार इस अपराध को किया।’’

छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (2) (एफ) तथा 65 (1) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पॉक्सो अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप