ठाणे के कारोबारी के साथ शेयर निवेश के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी

ठाणे के कारोबारी के साथ शेयर निवेश के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 12:55 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 12:55 PM IST

ठाणे, 13 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे के एक व्यवसायी से फर्जी निवेश योजना के जरिए एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र के ठाणे शहर के वागले एस्टेट में रहने वाले 43 वर्षीय व्यवसायी को पिछले साल जून में सोशल मीडिया के एक मंच पर एक विज्ञापन मिला, जिसमें आईपीओ और शेयरों में निवेश पर उच्च रिटर्न की पेशकश की गई थी।

इसके बाद उन्होंने इस सिलसिले में तीन लोगों से संपर्क किया। उनका विश्वास जीतने के लिए, आरोपियों ने ठाणे के एक होटल में कारोबारी से मुलाकात की और एक फर्जी डिजिटल डीमैट लिंक मुहैया कराया।

वागले एस्टेट थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने मंच को वैध मानते हुए जून और जुलाई 2025 के बीच 29 अलग-अलग लेनदेन में विभिन्न बैंक खातों में एक करोड़ रुपये स्थानांतरित कर दिए।

डीमैट लिंक डैशबोर्ड पर 19 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया गया, लेकिन पीड़ित कारोबारी कोई भी धनराशि निकाल नहीं सके। आरोपी ने राशि जारी करने के लिए 20 प्रतिशत कमीशन की मांग की, जिसके बाद पीड़ित को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।

अधिकारी ने बताया कि कारोबारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी और जालसाजी संबंधी धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा

नोमान वैभव

वैभव