ठाणे, आठ मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अदालत के बाहर चार विचाराधीन कैदियों ने पुलिस की एस्कॉर्ट टीम पर कथित तौर पर हमला किया और गाली-गलौज की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि छह मई को ठाणे जिला अदालत के बाहर हुई घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि विचाराधीन कैदी अब्दुल्ला संजय ईरानी, काशिम उर्फ तकाफ मुक्तार ईरानी, सौरभ मनोज सालुंके और सुनील उर्फ सोन्या शंकर फुलोरे को निर्धारित सुनवाई के लिए अदालत में लाया गया था तभी यह घटना हुई।
अधिकारी ने बताया कि कैदियों को कल्याण की आधारवाड़ी जेल से ठाणे अदालत लाया गया था।
कार्यवाही के बाद वे सुनवाई के लिए अगली तारीख दिए जाने, अपने रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति न दिए जाने तथा घर का बना खाना न दिए जाने से नाराज हो गए।
उन्होंने बताया कि एक उपनिरीक्षक और तीन कांस्टेबल वाली एस्कॉर्ट टीम जब कैदियों को वापस हिरासत में ले जाने की कोशिश कर रही थी, तभी उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उनके साथ हाथापाई करने लगे।
अधिकारी ने बताया कि घायल उपनिरीक्षक की शिकायत के आधार पर धारा 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 121(1) (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) और भारतीय न्याय संहिता के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा योगेश नरेश
नरेश